#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

मोमासर में गणेश चतुर्थी पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

By Next Team Writer

Published on:

लालनाथजी की 46वीं वर्षोंली पर मूर्ति स्थापना, संतों और भक्तों का सैलाब उमड़ा

NEXT 28 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री गणेश धोरा धाम श्रीनाथजी महाराज आश्रम मोमासर में  गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बाबा लालनाथजी महाराज की 46वीं वर्षोंली पर उनकी मूर्ति की स्थापना की गई। मूर्ति उनके परिजनों की ओर से भेंट की गई।

महंत परंपरा का स्मरण
लालनाथजी के बाद करीब 16 साल तक चेतननाथजी और उसके बाद 26 साल तक शिवनाथजी ने महंत के रूप में सेवाएं दीं। वर्तमान में योगीराज बिहारीनाथजी आश्रम के महंत हैं।

बड़ी संख्या में संतों का सान्निध्य
आयोजन में अनेक संतों और महंतों ने शिरकत की। इनमें महंत विक्रमनाथजी (आलवास, सीकर), बारुनाथजी (सातड़ा धाम), लाधुनाथजी (बच्छरारा), प्रतिज्ञानाथजी व ओमनाथ जी (गुसाईसर), चंद्रनाथजी (पडीहारा), दुर्गनाथजी (भानुदा) सहित कई संत पहुंचे। संत मनोहरजी महाराज ने कथा के महत्व पर प्रकाश डाला।

भक्तों की उमड़ी भीड़
मोमासर ही नहीं, आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण और रात्रिकालीन भजनों का आनंद लेने पहुंचे। देर रात तक भजनों की रसधारा बहती रही।

सांपों का अखाड़ा बना आकर्षण
कार्यक्रम में गोरखनाथजी व गोगोजी का सांपों का अखाड़ा भी आकर्षण का केंद्र रहा। भगत आसाराम शर्मा (गोगामेड़ी लूंछ, रतनगढ़) और भगत कालूराम  (नासरजी मेड़ी, रतनगढ़) ने सांपों के साथ रोमांचक करतब दिखाए, जिन्हें देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हो उठे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने, NDA उम्मीदवार ने 152 वोटों से जीत दर्ज की🟢 बेसहारा गौवंश को पहनाए रेडियम बेल्ट, हादसों पर लगेगा ब्रेक🟢 श्रद्धांजलि सभा में युवाओं ने दी अमर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी को श्रद्धांजलि🟢 अनाथ आश्रम भेजा गया व्यक्ति, खुद को प्रमोद फूलचंद अलाड़ी बता रहा🟢 नेपाल में बवाल: PM ओली का इस्तीफा, संसद में आगजनी, 19 की मौत🟢 रक्तदान अमृत महोत्सव : 75 देशों में 7,500 शिविर, 3 लाख यूनिट जुटाने का लक्ष्य🟢 वार्डों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन🟢 शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के 23वें बलिदान दिवस पर खेलों का आयोजन