#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

किसानों के खेतों से ट्रांसफार्मर उतारना विभाग की मनमानी : डॉ. विवेक माचरा

By Next Team Writer

Published on:

बोले- भाजपा सरकार किसान विरोधी नीतियों को लागू कर रही, अधिकारियों पर कार्रवाई हो

NEXT 30 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में बिजली विभाग की कार्रवाई से किसानों में आक्रोश है। विभाग के अधिकारी खेतों से जबरन ट्रांसफार्मर उतार रहे हैं। युवा किसान नेता डॉ. विवेक माचरा ने इसे किसानों के साथ अन्याय बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार और बिजली विभाग मिलकर किसान विरोधी राजनीति कर रहे हैं।

किसानों के खेतों से ट्रांसफार्मर उतारना विभाग की मनमानी : डॉ. विवेक माचरा
https://www.facebook.com/share/v/16vt4Ywqc2/

डॉ. माचरा ने कहा कि “किसान फसल तैयार होते ही सबसे पहले बिजली का बिल जमा कराता है, लेकिन अब जब फसल पकने का समय है, तब अधिकारियों ने जबरन वसूली और भ्रष्टाचार का रास्ता चुन लिया है। ट्रांसफार्मर उतारकर किसानों को अपमानित किया जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।”

डॉ. माचरा ने स्थानीय विधायक ताराचंद सारस्वत पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा किसान विरोधी नीतियों को लागू करने की जिद पर अड़ी है।

उच्च अधिकारियों से की कार्रवाई की मांग

युवा नेता ने जिला स्तरीय बिजली अधिकारियों से वार्ता कर, इस तरह की अवैध कार्रवाई करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है।

कानून का हवाला

डॉ. माचरा ने चेतावनी दी कि भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 356 के अनुसार बिना 15 दिन पूर्व रजिस्टर्ड नोटिस दिए किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन नहीं काटा जा सकता। अगर कोई अधिकारी इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई तय है।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि “30 मार्च 2014 को जोधपुर न्यायालय ने ऐसे ही एक मामले में बिना नोटिस कनेक्शन काटने वाले अधिकारियों को दोषी माना था। वे आज भी बहाली के लिए अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं।”

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 मोमासर व आसपास के 10 गांवों में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं🟢 अहमदाबाद में जैन आचार्य महाश्रमण से मिले राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी