NEXT 1 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय अखंड ज्योति कलश यात्रा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पहुंची। यात्रा के पहले दिन जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। सातलेरा, कितासर और बिग्गा गांव में लोगों की ओर से शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और विद्यार्थी शामिल हुए।

सातलेरा में अध्यापक नवरतन सारस्वत के सहयोग से कार्यक्रम हुआ। गांव के मौजीज लोगों, विद्यालय के विद्यार्थियों और मातृशक्ति ने कलश यात्रा का स्वागत कर धार्मिक वातावरण बनाया।
कितासर में भी यात्रा का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इसके बाद बिग्गा गांव में भैरुजी मंदिर परिसर में दो कुंडी महायज्ञ का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर धर्मलाभ लिया।

गौरतलब है कि गायत्री परिवार के संस्थापक गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने वर्ष 1926 में अखंड दीप प्रज्वलित कर साधना शुरू की थी। यह दीप आज भी निरंतर प्रज्वलित है। दीपक के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अखंड ज्योति कलश यात्रा देशभर में निकाली जा रही है।



