NEXT 28दिसम्बर, 2024। एक आरोपी पैरोल से फरार हुआ और साधु बनकर फरारी काट रहा था। आरोपी राजेश कुमार जाट, हरियाणा ने 2005 में मण्डावर क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसकी कार लूट ली थी। इस अपराध के लिए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह बीकानेर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था।
2015 में उसे पैरोल पर रिहा किया गया था, लेकिन तय तारीख पर वह जेल वापस नहीं लौटा। इसके बाद वह फरार घोषित कर दिया गया और उसके खिलाफ पैरोल से फरार होने का मामला दर्ज हुआ।
नौ साल तक फरारी काटने के दौरान राजेश कुमार हरियाणा के भिवानी जिले के सतनाली क्षेत्र में प्रभातनाथ आश्रम में साधु “सज्जननाथ” बनकर छिपा हुआ था। पुलिस को उसके बारे में इनपुट मिलने के बाद बीकानेर पुलिस ने हरियाणा एसटीएफ के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया।
नौ साल बाद फरार कैदी गिरफ्तार: हत्या और लूट के आरोपी ने साधु बनकर काटी फरारी

Published on:
