महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास में बिजनेस मैनेजमेंट पर संगोष्ठी, छात्रों को दिए टिप्स
NEXT 1 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास में सोमवार को बिजनेस मैनेजमेंट पर संगोष्ठी रखी गई। इसमें व्यावसायी मूलाराम भादु ने छात्रों को प्रबंधन से जुड़े टिप्स दिए और अपने जीवन के अनुभव साझा किए।

भादु ने कहा कि “जीवन में दृढ़ता से लिए गए फैसले ही ऊँचाइयों तक ले जाते हैं। कठिन समय में भी आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच बनाए रखनी चाहिए।”
संगोष्ठी के दौरान छात्रों ने सवाल पूछकर जिज्ञासाएँ रखीं, जिनका भादु ने व्यावहारिक उदाहरणों से जवाब दिया ।कार्यक्रम में एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य, लक्ष्मणराम खिलेरी, श्रवणकुमार भाम्भू, ओमप्रकाश भादु, रामेश्वरलाल जाखड़, हरलाल भाम्भू और सुशील सेरडिया मौजूद रहे।