NEXT 3 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में भारी बारिश से कठुआ–माधोपुर पंजाब के बीच ब्रिज नंबर 17 पर तकनीकी दिक्कत आ गई है। इसका सीधा असर उत्तर पश्चिम रेलवे से चलने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। बीकानेर और श्रीडूंगरगढ़ से आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि कुछ का संचालन आंशिक रूप से होगा।
रद्द ट्रेनें
- 12413 अजमेर–जम्मूतवी एक्सप्रेस : 2 से 6 सितम्बर तक रद्द।
- 12414 जम्मूतवी–अजमेर एक्सप्रेस : 2 से 6 सितम्बर तक रद्द।
- 14661 बाड़मेर–जम्मूतवी एक्सप्रेस : 2 से 30 सितम्बर तक रद्द।
- 14662 जम्मूतवी–बाड़मेर एक्सप्रेस : 2 से 30 सितम्बर तक रद्द।
- 04715 बीकानेर–साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल : 27 सितम्बर से 19 नवम्बर तक (10 ट्रिप) चलेगी।
- 04716 साईनगर शिर्डी–बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल : 28 सितम्बर से 30 नवम्बर तक (10 ट्रिप) चलेगी।
आंशिक रद्द ट्रेनें
- 14803 भगत की कोठी–जम्मूतवी : 2 से 30 सितम्बर तक केवल फिरोजपुर कैंट तक ही जाएगी।
- 14804 जम्मूतवी–भगत की कोठी : 3 से 30 सितम्बर तक जम्मूतवी के बजाय फिरोजपुर कैंट से ही चलेगी।
- 19223 साबरमती–जम्मूतवी : 2 से 30 सितम्बर तक केवल फिरोजपुर कैंट तक ही जाएगी।
- 19224 जम्मूतवी–साबरमती : 3 से 30 सितम्बर तक जम्मूतवी से नहीं, बल्कि फिरोजपुर कैंट से ही चलेगी।
पथ नवीनीकरण से समय में बदलाव
- 12489 श्रीगंगानगर–दादर एक्सप्रेस : 25 अगस्त से 10 जनवरी तक हर गुरुवार श्रीगंगानगर से 1 घंटे देरी से चलेगी।
- 22632 बीकानेर–मदुरै एक्सप्रेस : 25 अगस्त से 10 जनवरी तक हर रविवार बीकानेर से 1 घंटे देरी से चलेगी।
- 21903 बांद्रा टर्मिनस–बीकानेर एक्सप्रेस : 25 अगस्त से 10 जनवरी तक हर सोमवार जोधपुर–मेड़ता रोड के बीच 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।