#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

जम्मू रूट पर बारिश का असर : बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ आंशिक रद्द

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 3 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में भारी बारिश से कठुआ–माधोपुर पंजाब के बीच ब्रिज नंबर 17 पर तकनीकी दिक्कत आ गई है। इसका सीधा असर उत्तर पश्चिम रेलवे से चलने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। बीकानेर और श्रीडूंगरगढ़ से आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि कुछ का संचालन आंशिक रूप से होगा।

रद्द ट्रेनें

  • 12413 अजमेर–जम्मूतवी एक्सप्रेस : 2 से 6 सितम्बर तक रद्द।
  • 12414 जम्मूतवी–अजमेर एक्सप्रेस : 2 से 6 सितम्बर तक रद्द।
  • 14661 बाड़मेर–जम्मूतवी एक्सप्रेस : 2 से 30 सितम्बर तक रद्द।
  • 14662 जम्मूतवी–बाड़मेर एक्सप्रेस : 2 से 30 सितम्बर तक रद्द।
  • 04715 बीकानेर–साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल : 27 सितम्बर से 19 नवम्बर तक (10 ट्रिप) चलेगी।
  • 04716 साईनगर शिर्डी–बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल : 28 सितम्बर से 30 नवम्बर तक (10 ट्रिप) चलेगी।

आंशिक रद्द ट्रेनें

  • 14803 भगत की कोठी–जम्मूतवी : 2 से 30 सितम्बर तक केवल फिरोजपुर कैंट तक ही जाएगी।
  • 14804 जम्मूतवी–भगत की कोठी : 3 से 30 सितम्बर तक जम्मूतवी के बजाय फिरोजपुर कैंट से ही चलेगी।
  • 19223 साबरमती–जम्मूतवी : 2 से 30 सितम्बर तक केवल फिरोजपुर कैंट तक ही जाएगी।
  • 19224 जम्मूतवी–साबरमती : 3 से 30 सितम्बर तक जम्मूतवी से नहीं, बल्कि फिरोजपुर कैंट से ही चलेगी।

पथ नवीनीकरण से समय में बदलाव

  • 12489 श्रीगंगानगर–दादर एक्सप्रेस : 25 अगस्त से 10 जनवरी तक हर गुरुवार श्रीगंगानगर से 1 घंटे देरी से चलेगी।
  • 22632 बीकानेर–मदुरै एक्सप्रेस : 25 अगस्त से 10 जनवरी तक हर रविवार बीकानेर से 1 घंटे देरी से चलेगी।
  • 21903 बांद्रा टर्मिनस–बीकानेर एक्सप्रेस : 25 अगस्त से 10 जनवरी तक हर सोमवार जोधपुर–मेड़ता रोड के बीच 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 अनाथ आश्रम भेजा गया व्यक्ति, खुद को प्रमोद फूलचंद अलाड़ी बता रहा🟢 नेपाल में बवाल: PM ओली का इस्तीफा, संसद में आगजनी, 19 की मौत🟢 रक्तदान अमृत महोत्सव : 75 देशों में 7,500 शिविर, 3 लाख यूनिट जुटाने का लक्ष्य🟢 वार्डों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन🟢 शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के 23वें बलिदान दिवस पर खेलों का आयोजन