NEXT 3 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बारिश थमे चार दिन हो गए, लेकिन श्रीडूंगरगढ़ का मुख्य डाकघर अब तक पटरी पर नहीं लौट पाया है। सामने सड़क पर कीचड़, अंदर मशीन खराब और आमजन का काम पूरी तरह अटका हुआ है।

बारिश का पानी घुसा, मशीन खराब
मुख्य बाजार में एसबीआई बैंक के सामने स्थित डाकघर में इस बार बरसाती पानी भर गया। पानी से एक महत्वपूर्ण मशीन का राउटर खराब हो गया। पोस्टमास्टर (प्रभारी) लेखराज अरोड़ा ने बताया कि “सफाई करवा दी गई है, मशीन के लिए जयपुर सूचना दी जा चुकी है। वहाँ से राऊटर आने के बाद ही काम शुरू होगा।”
4 दिन से ठप काम, जनता और अभिकर्ता परेशान
डाकघर के अभिकर्ता सुरेश भादानी बोले कि “लगातार 4 दिन से लेन-देन बंद है। ग्राहक भी परेशान हैं और हम भी। डाकघर के बाहर कीचड़ फैला होने से आमजन का आना-जाना भी मुश्किल हो रहा है।
अधीक्षक बोले- जल्दी सुचारू होगी व्यवस्था
विभाग के अधीक्षक मोहनलाल बिजारणिया ने कहा कि “बरसात के बाद सफाई सहित अन्य कार्य प्राथमिकता से करवा दिए गए हैं। लेनदेन में प्रयोग आने वाले राउटर के लिए जयपुर सूचना दे दी गई है, सम्भवत: कल तक लग जाएगा। और एक-दो दिन में कामकाज सुचारू हो जाएगा।”
जनता की बड़ी मांग है कि ऐसे हालात में विभाग वैकल्पिक व्यवस्था करे, ताकि आमजन को लगातार कई दिनों तक असुविधा न झेलनी पड़े।

