15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘शहर चलो अभियान’, 18 सितम्बर से प्रदेशभर में ‘गांव चलो अभियान’
NEXT 3 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग और नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की अलग-अलग बैठकों की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय अंत्योदय की संकल्पना को सिद्ध करते हुए अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाना है। इसी उद्देश्य से प्रदेशभर में ‘गांव चलो अभियान’ और ‘शहर चलो अभियान’ शुरू किए जा रहे हैं।

गांव चलो अभियान: लंबित प्रकरण होंगे निस्तारित
- 18 सितम्बर से हफ्ते में तीन दिन गांवों में कैम्प लगेंगे।
- सीमाज्ञान, सहमति विभाजन, नामांतरण जैसे लंबित मामलों का मौके पर समाधान होगा।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी ग्रामीण इस अभियान के लाभ से वंचित नहीं रहे।
शहर चलो अभियान: 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
- शहरी निकायों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर जोर।
- पीएम स्वनिधि ऋण वितरण और पीएम सूर्यघर योजना (150 यूनिट मुफ्त बिजली) के आवेदन लिए जाएंगे।
- सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी और विद्यालयों की मरम्मत भी कराई जाएगी।
- सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, सड़क मरम्मत, आवारा पशुओं की पकड़, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे काम प्राथमिकता में।
प्री-कैम्प से होगी समस्याओं की पहचान
4 से 13 सितम्बर तक अधिकारी वार्डों में जाकर पार्षदों से चर्चा करेंगे और समस्याओं की लिस्ट बनाएंगे। इससे मुख्य कैम्प में लोगों को त्वरित और सुगम राहत मिल सकेगी।
सीएम ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि दोनों अभियानों के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा, “सरकार का लक्ष्य है कि जनता को घर-घर जाकर राहत दी जाए और सेवाओं को नई गति मिले।”