#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

पुंदलसर : आबादी के बीच अवैध शराब बिक्री, ग्रामीणों ने जताया विरोध

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 4 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के ग्राम पुंदलसर में आबादी क्षेत्र के बीच सामुदायिक भवन के पास अवैध शराब ठेका संचालित होने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक चौपाल के पास चल रही इस शराब बिक्री से पूरे दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे महिलाओं, छात्र-छात्राओं व श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा को सौंपे ज्ञापन में बताया कि शराब ठेके से मात्र 50-60 मीटर की दूरी पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी संचालित हैं। वहीं 30 मीटर दूर जमवाय माता मंदिर और ठाकुरजी मंदिर स्थित हैं। गांव का मुख्य कुआं, पीपल वृक्ष, श्मशान भूमि और गौशाला भी इसी क्षेत्र में हैं। यह रास्ता पंचायत भवन, टैक्सी स्टैंड और श्रीडूंगरगढ़ जाने के लिए मुख्य मार्ग है।

ग्रामीणों ने बैठक करके शराब बंदी पर किया फैसला

ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2019 में ग्राम सभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर तय किया था कि गांव की आबादी के भीतर शराब का ठेका नहीं लगाया जाएगा। इस संबंध में उस समय पुलिस थाना अधिकारी, उपखंड अधिकारी और जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया गया था। इसके बावजूद आबकारी नियमों की अनदेखी कर गांव के बीच ठेका संचालित किया जा रहा है।

इसके साथ ही ग्रामीणों ने सीबीईओ को भी ज्ञापन सौंपा है और शराब ठेके को हटवाने की बात कही है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई कर इस अवैध शराब बिक्री को बंद नहीं करवाया तो वे आंदोलन व धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 गणपति बप्पा के पंडाल में महाप्रसाद भंडारा, हवन के बाद हुआ विसर्जन🟢 तोलियासर धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबा काल भैरव के दर पर हजारों श्रद्धालु नतमस्तक, देखें विशेष फ़ोटो🟢 दुसारणा से 105 किमी दौड़ती हुई निकली डाक ध्वजा, 7.30 बजे हुई रवाना और रात 2 बजे सालासर पहुंची🟢 14 सितंबर को होगा राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह🟢 मोमासर गणेश धोरा : तेजाजी महाराज का तृतीय विशाल जागरण, भजनों व नृत्यों पर झूमे श्रद्धालु🟢 आचार्य भिक्षु का 223वां चरमोत्सव : मोमासर में श्रद्धा और भक्ति से मना कार्यक्रम🟢 आडसर बास से पैदल संघ पहुंचा लखासर भैरवधाम🟢 विशाल भिक्षु भजन संध्या में भक्ति रस की झंकार🟢 सातलेरा स्टैंड पर कार पलटी : गाय से टकराई कार, उदयपुरवाटी के 3 युवक घायल; करणी माता दर्शन को जा रहे थे