NEXT 4 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विधायक ताराचंद सारस्वत ने गुरुवार को शासन सचिवालय, जयपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ वृहद पेयजल परियोजना के शीघ्र कार्यादेश जारी करने की मांग रखी।

सारस्वत ने बताया कि क्षेत्र में अधिकांश लोग कृषि व पशुपालन पर निर्भर हैं। भूजल के अत्यधिक दोहन से हालात यह हैं कि जल स्तर 1500-1600 फीट तक पहुंच गया है। ऐसे में आमजन को पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा के लिए गंभीर संकट झेलना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा में स्वीकृत श्रीडूंगरगढ़ वृहद पेयजल परियोजना को विभागीय अनुमोदन मिल चुका है, लेकिन अभी तक कार्यादेश जारी नहीं किए गए हैं।
विधायक ने अतिरिक्त मुख्य सचिव से आग्रह किया कि परियोजना के आदेश जल्द जारी हों, ताकि क्षेत्र के सभी गांवों को नहरी मीठे पानी से जोड़ा जा सके और हर घर जल योजना का लाभ समय पर मिल सके।
सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार आमजन को सड़क, नाली, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार काम कर रही है।