NEXT 6 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। सातलेरा स्टैंड पर शुक्रवार देर रात 3 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। करणी माता, देशनोक दर्शन करने जा रही एक कार अचानक सड़क पर आई गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीन युवक घायल हो गए।

सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
घायल युवक सुनील, कृष्ण और राजु तीनों घायल उदयपुरवाटी के निवासी बताए जा रहे हैं।

