युवाओं के जोश और जयकारों से गुंजा सफर, ग्रामीणों ने दी शुभकामनाएं
NEXT 6 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव दुसारणा से शुक्रवार शाम 7:30 बजे बाबा बालाजी की डाक ध्वजा रवाना हुई। महज साढ़े छह घंटे में करीब 105 किलोमीटर का सफर तय करते हुए यह डाक ध्वजा रात 2 बजे सालासर बालाजी पहुंची।

यात्रा के दौरान युवाओं का उत्साह देखने लायक था। श्रद्धालु लगातार दौड़ते हुए डाक ध्वजा लेकर सालासर पहुंचे। इस बीच पूरे रास्ते “जय श्री बालाजी महाराज” के जयकारे गूंजते रहे।
गांव से रवाना होने के समय ग्रामीणों ने युवाओं का उत्साह बढ़ाया और उन्हें मंगलकामनाओं के साथ विदा किया। सालासर पहुंचकर डाक ध्वजा दल ने बाबा के दरबार में धोक लगाई और दर्शन का लाभ लिया।

श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की कि बालाजी महाराज की कृपा सब पर बनी रहे और क्षेत्र में सुख-शांति का वास हो।
