निर्विकल्प फाउंडेशन की पहल, मोबाइल ऐप का बीटा लॉन्च
NEXT 7 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। युवाओं को रोजगार और नियोक्ताओं को योग्य उम्मीदवार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निर्विकल्प फाउंडेशन ने करियर सेतु मोबाइल ऐप तैयार किया है। इसका बीटा लॉन्च रविवार को जिला उद्योग संघ सभागार में हुआ।

संभागीय आयुक्त बोले- बेहतर पहल
मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि करियर सेतु ऐप नियोक्ताओं और युवाओं के बीच मजबूत कड़ी बनेगा। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार की युवा कल्याण और रोजगार से जुड़ी योजनाओं के लिंक भी जोड़े जाएं, ताकि युवाओं को एक ही मंच पर अधिकतम जानकारी मिल सके।
कुलगुरु बोले- युवाओं को बिचौलियों से मुक्ति
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस ऐप से युवाओं को घर बैठे रोजगार संबंधी जानकारी मिलेगी और उन्हें बिचौलियों की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
100 से ज्यादा नियोक्ता जुड़े
ऐप डेवलपर मितेश खत्री ने बताया कि नियोक्ताओं और युवाओं को एकबारगी पंजीकरण करना होगा। फाउंडेशन के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने कहा कि अब तक 100 से ज्यादा नियोक्ता इस ऐप से जुड़ चुके हैं। जल्दी ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया जाएगा।
औद्योगिक संभावनाओं पर चर्चा
जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने आभार जताते हुए बीकानेर के औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
कई गणमान्य रहे मौजूद
इस मौके पर विनोद बाफना, डॉ. शिशिर शर्मा, प्रो. हेमंत दाधीच, डॉ. हरिशंकर आचार्य, गोविंद भादू, सीए सोहनलाल बैद, किशन कुमार मोदी, डॉ. श्याम अग्रवाल, डॉ. अमित व्यास, मलिका सपरा, ज्योति दैय्या, अनुज मित्तल, सुमति कुमार सुराणा, अक्षय आचार्य, अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, हरगोविंद मित्तल, आशीष वधवा, राजेश लदरेजा, डॉ. शरद दत्ता आचार्य, मनोज बजाज, भूपेंद्र मिढ़ा, रवि प्रकाश, चिराग परमार, सुनीलम पुरोहित, कल्पेश कुमार, स्वाति खत्री, हरिमोहन पुरोहित, केशव आचार्य, सावन पारीक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।