सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट का अनूठा प्रयास, ग्रामीणों ने जताया आभार
NEXT 8 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जहां आमतौर पर अभाव की स्थिति रहती है, वहीं सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट ने बड़ा कदम उठाया है। ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक भामाशाह सुरेंद्र पटावरी की प्रेरणा से मोमासर सहित आसपास के 10 से अधिक गांवों में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ग्रामीणों को न केवल नि:शुल्क दवाइयां मिल रही हैं, बल्कि सेवा भाव से निरंतर चिकित्सा परामर्श भी दिया जा रहा है।
गांव के बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक हर परिवार इस पहल से लाभान्वित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रस्ट का यह कार्य वास्तव में जीवनदायी साबित हो रहा है।
बाबुलाल गर्ग ने बताया कि ट्रस्ट की सेवाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने में उप प्रशासक जुगराज संचेती, समाजसेवी विद्याधर शर्मा और विपिन शर्मा का विशेष सहयोग भी सराहनीय माना जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इनके संयुक्त प्रयासों से ही यह योजना निरंतर गति पकड़ रही है।
ग्रामवासियों ने कहा कि “सुरेंद्र पटावरीजी जैसे भामाशाह समाज के लिए प्रेरणा हैं। उनका यह योगदान लंबे समय तक याद रखा जाएगा। हम सभी ग्रामवासी तहेदिल से उनका आभार व्यक्त करते हैं।”