#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

राजस्थान में रविवार रात दिखा ब्लड मून: 9:57 बजे से 3 घंटे 28 मिनट तक चला चंद्रग्रहण, 82 मिनट तक रहा पूर्ण ग्रहण

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 7 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान में रविवार रात साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण दिखाई दिया। यह पूर्ण चंद्रग्रहण था, जिसे ब्लड मून भी कहा जाता है। खगोलीय गणना के अनुसार ग्रहण का आरंभ रात 9:57 बजे से हुआ और यह कुल 3 घंटे 28 मिनट तक चला। इनमें से 82 मिनट तक पूर्ण चंद्रग्रहण रहा, जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आकर उसकी छाया चांद पर पड़ी। इस दौरान चंद्रमा लाल-नारंगी रंग का दिखाई दिया।

राजस्थान के हर जिले से साफ दिखा नजारा

जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर समेत राजस्थान के हर जिले से यह चंद्रग्रहण साफ नजर आया। ग्रामीण इलाकों में खुले आसमान के कारण इसका दृश्य और भी शानदार दिखाई दिया।

नंगी आंखों से देखना सुरक्षित

ग्रहण को नंगी आंखों से सीधे देखा गया। इसके लिए किसी चश्मे या फिल्टर की जरूरत नहीं हुई। हालांकि, दूरबीन या टेलिस्कोप से देखने पर चांद और ज्यादा आकर्षक लगा।

2018 के बाद पहली बार

यह 2018 के बाद पहला मौका था जब पूरे राजस्थान सहित देशभर से पूर्ण चंद्रग्रहण साफ दिखाई दिया। ऐसे में खगोल विज्ञान और ज्योतिष में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह खगोलीय घटना बेहद खास अवसर लेकर आई।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीगंगानगर में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष ने लिया प्रशिक्षण केंद्र का जायजा🟢 मोमासर व आसपास के 10 गांवों में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं🟢 अहमदाबाद में जैन आचार्य महाश्रमण से मिले राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी