NEXT 7 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान में रविवार रात साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण दिखाई दिया। यह पूर्ण चंद्रग्रहण था, जिसे ब्लड मून भी कहा जाता है। खगोलीय गणना के अनुसार ग्रहण का आरंभ रात 9:57 बजे से हुआ और यह कुल 3 घंटे 28 मिनट तक चला। इनमें से 82 मिनट तक पूर्ण चंद्रग्रहण रहा, जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आकर उसकी छाया चांद पर पड़ी। इस दौरान चंद्रमा लाल-नारंगी रंग का दिखाई दिया।
राजस्थान के हर जिले से साफ दिखा नजारा
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर समेत राजस्थान के हर जिले से यह चंद्रग्रहण साफ नजर आया। ग्रामीण इलाकों में खुले आसमान के कारण इसका दृश्य और भी शानदार दिखाई दिया।
नंगी आंखों से देखना सुरक्षित
ग्रहण को नंगी आंखों से सीधे देखा गया। इसके लिए किसी चश्मे या फिल्टर की जरूरत नहीं हुई। हालांकि, दूरबीन या टेलिस्कोप से देखने पर चांद और ज्यादा आकर्षक लगा।
2018 के बाद पहली बार
यह 2018 के बाद पहला मौका था जब पूरे राजस्थान सहित देशभर से पूर्ण चंद्रग्रहण साफ दिखाई दिया। ऐसे में खगोल विज्ञान और ज्योतिष में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह खगोलीय घटना बेहद खास अवसर लेकर आई।