NEXT 8 सितंबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान वित्त निगम ने गैर निष्पादित खातों (NPA) में फंसे लोगों को राहत देते हुए एकमुश्त निपटारा योजना 2025-26 शुरू की है। इस योजना का लाभ लेने के लिए खाताधारकों को बीकानेर शाखा में पंजीकरण करवाना होगा।
शाखा प्रबंधक रवि कुमार मिढ्ढा ने बताया कि 31 मार्च 2025 तक डिफिसिट, डिक्रीटल, अपलिखित व एनपीए श्रेणी में वर्गीकृत खाते इसमें शामिल होंगे।
कैसे मिलेगी छूट?
- जिन खातों में कोई संपत्ति नहीं है, उन्हें ब्याज में 100% छूट और मूलधन पर 30 से 80% तक की छूट दी जाएगी।
- जिन खातों में संपत्ति है, उनके लिए 10 से 50% तक छूट का प्रावधान है।
पंजीकरण की शर्तें
खाताधारक को पंजीकरण के लिए 10 हजार रुपए (मय 18% जीएसटी) और मूलधन का 10% अग्रिम जमा करवाना होगा।
- सेटलमेंट राशि 60 दिन में चुकानी होगी।
- जो खाताधारक 60 दिन में भुगतान नहीं कर सकते, वे 12 किस्तों में 10% साधारण ब्याज सहित रकम चुका सकते हैं।
कब तक मान्य रहेगी योजना?
यह योजना 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी।
अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए खाताधारक रानी बाजार, चौपड़ा कटला स्थित राजस्थान वित्त निगम शाखा, बीकानेर से संपर्क कर सकते हैं।