NEXT 10 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट एवं ईमाम हुसैन फ़िक्र-ए-मिल्लत सोसायटी की ओर से गुरुवार को तीसरे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जाम्मा मस्जिद ग्राउंड, स्टेशन रोड पर चलेगा।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत, डीडवाना विधायक युनुस खान, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा व पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, प्रधान सावित्री देवी गोदारा और नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा मौजूद रहेंगे।
आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें और इस महाअभियान को सफल बनाएं। साथ ही जनहितार्थ निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
आयोजन का सौजन्य समस्त मुस्लिम समाज द्वारा किया जाएगा। आयोजकों ने कहा कि “आपका रक्त किसी को जीवन दे सकता है, इसलिए रक्तदान अवश्य करें।” आयोजकों ने बताया कि हर रक्तदाता का सम्मान किया जाएगा।