NEXT 10 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के निर्देशानुसार बुधवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कितासर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन तालुका विधिक सेवा समिति, श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में किया गया।

शिविर में तालुका कोर्ट सचिव जगदीश चौधरी ने विद्यार्थियों को NALSA पीड़ित तस्करी एवं व्यावसायिक यौन शोषण योजना 2015, NALSA जनजातीय अधिकारों के संरक्षण एवं प्रवर्तन योजना 2015, NALSA मानसिक रोगियों व दिव्यांगों हेतु विधिक सेवा योजना 2015 तथा आपदा पीड़ितों हेतु विधिक सेवाएं योजना 2010 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने NALSA जागृति योजना 2025 एवं NALSA आशा (जागरूकता, समर्थन, सहायता और कार्यवाही) इकाई के तहत बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों की भी जानकारी दी।
85 विद्यार्थी इस अवसर पर लाभान्वित हुए। विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला व समस्त स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ के मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी ने बताया कि ऐसे शिविरों से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को कानून और उनके अधिकारों की सटीक जानकारी मिलती है, जिससे वे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सजग होकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।