NEXT 10 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रशासन की ओर से हर माह आयोजित होने वाले उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं अटल जन सेवा शिविर का आयोजन कल 11 सितम्बर (गुरुवार) को किया जाएगा।
यह शिविर पंचायत समिति परिसर स्थित वीसी हॉल, श्रीडूंगरगढ़ में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा करेंगे।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और लोगों की शिकायतों, परिवेदनाओं व समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण भी इसी शिविर में किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि गत शिविरों में मिली शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट भी अधिकारी शिविर में प्रस्तुत करेंगे। सभी विभागीय अधिकारियों को समय पर उपस्थित होकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने इस शिविर को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही है और अधिक से अधिक लोगों से इसमें भाग लेकर अपनी समस्याओं के समाधान का लाभ उठाने की अपील की है।