नई किरण नशा मुक्ति अभियान के तहत हुआ आयोजन
NEXT 11 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार को नई किरण नशा मुक्ति अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता हुई। विषय था- “नशे से बर्बाद होता समाज”।

कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और नशे के दुष्परिणामों पर बेबाकी से अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में सुनीता शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। कृष्णा जाट दूसरे और वसुंधरा तीसरे स्थान पर रही।
अभियान की मेंटर निशा सोडा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने की प्रेरणा दी। वहीं, प्राचार्य डॉ. अमित तंवर ने कहा कि नशा व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को खोखला कर देता है, इसलिए युवा वर्ग को इससे बचना होगा।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
