NEXT 11 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर में गुरुवार को पेट, आंत और लीवर रोगों का निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर हुआ।

शिविर में बीकानेर के प्रख्यात गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. अनिल खत्री ने मरीजों की जांच कर उपचार संबंधी सलाह दी।
संस्थान के प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि गैस, पेट फूलना, अपच, पेट दर्द, पीलिया, खून की उल्टी, दस्त, कब्ज व लीवर संबंधी रोगों से पीड़ित 200 मरीजों को लाभ मिला।
गांधी ने कहा कि शिविर का आयोजन अम्बिका शारदा झुनझुनवाला फाउंडेशन, कोलकाता के आर्थिक सहयोग से किया गया।
