NEXT 11 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएँ रखीं। जनसुनवाई में कुल 26 परिवाद सामने आए।
लोगों ने खुले विद्युत तार बदलने, क्षतिग्रस्त व लोहे के पोल हटाने, पेयजल सप्लाई की अनियमितता, नगरपालिका क्षेत्र से अवैध होर्डिंग्स हटाने, बस स्टैंड के पास खड़ी रेहड़ियों से हो रही परेशानी, घर के अवरुद्ध रास्ते को खुलवाने, जोहड़ पायतान भूमि से अतिक्रमण हटाने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में संशोधन, शहरी मूलभूत सुविधाओं की कमी और कालूबास क्षेत्र में पानी की सप्लाई जैसे मुद्दे उठाए।
राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि एसडीएम ने सभी शिकायतें गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। कुछ मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।