NEXT 12 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। हिरण की रक्षा करते हुए शहादत देने वाले ग्राम सांवतसर के सपूत शहीद निहालचंद धारणिया की 29वीं पुण्यतिथि इस बार 14 सितम्बर को शहीद स्मारक पर मनाई जाएगी।
इससे एक दिन पहले 13 सितम्बर की रात जागरण होगा। इसमें गुजरात के जुनागढ़ से आचार्य स्वामी रामानंदाचार्य और जैसला धाम के स्वामी भागीरथ दास शास्त्री भजन संध्या करेंगे।
मुख्य कार्यक्रम 14 सितम्बर की सुबह हवन-पूजन से शुरू होगा। इसके बाद धर्मसभा होगी जिसमें वन्य जीव संरक्षण और पर्यावरण पर चर्चा की जाएगी।
जागरण समिति अध्यक्ष कैप्टेन कृष्ण कुमार लटियाल ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी 36 कौम के पर्यावरण प्रेमी और समाजजन दूर-दराज से आकर शहीद को श्रद्धांजलि देंगे।
आयोजन समस्त ग्रामवासी सांवतसर की ओर से किया जाएगा।