NEXT 13 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित रक्तदान महाअभियान अमृत महोत्सव 2.0 के तहत शनिवार को मोमासर में रक्तदान का आह्वान किया गया। इसमें परिषद की श्रीडूंगरगढ़ टीम, मोमासर युवक परिषद और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत मोमासर स्थित तेरापंथ भवन में साध्वी प्रमिलाकुमारी के मंगलपाठ से हुई। युवक परिषद अध्यक्ष विक्रम मालू, मंत्री पीयूष बोथरा, संयोजक ईश्वरचंद्र चौरड़िया, कोषाध्यक्ष दीपक छाजेड़, मीडिया प्रभारी चमन श्रीमाल सहित अशोक झाबक, सहसंयोजक राकेश संचेती, रजत सिंघी, सुमित बरडिया, यश पारख, शुभम बोथरा, मुदित पुगलिया सक्रिय रहे।

सरपंच सरिता संचेती और उपसरपंच जुगराज संचेती ने बैनर का अनावरण करते हुए शिविर को सफल बनाने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
