श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने दिखाई मानवता, पंजाब पीड़ित परिवारों को दिया 38,100 का सहयोग
NEXT 13 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पंजाब के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए थाना श्रीडूंगरगढ़ ने मानवीय पहल करते हुए आगे कदम बढ़ाया। थानाधिकारी ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर कुल ₹38,100 की राशि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट को सौंपी।

ट्रस्ट ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ के इस अनुकरणीय सहयोग के लिए आभार जताया।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट की टीम श्रीडूंगरगढ़ से पंजाब रवाना हुई, जहां यह सहयोग राशि पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई जाएगी। ट्रस्ट टीम के सेवादार अमीर खान क्यामखानी, खाजू खान क्यामखानी, इमरान छींपा, रोशन अली, सोहेल महबूब छींपा, मुख्तयार कोहरी, ताहिर हुसैन, शाहिद खान, विद्याधर शर्मा, कमल कुमार पंचारिया समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
