रघुकुल राजपूत सेवा संस्थान का भव्य आयोजन, छात्रावास प्रांगण में उमड़ा समाज
NEXT 14 सितंबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। रविवार को रघुकुल राजपूत सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ की ओर से छात्रावास प्रांगण में भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर क्षेत्र की 221 प्रतिभाओं को शिक्षा, खेल, राजकीय सेवा, उच्च शिक्षा और सामाजिक योगदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया।

32 युवा अफसर बने, 21 खिलाड़ियों ने बजाया डंका
गत वर्ष में 32 युवाओं का चयन विभिन्न राजकीय सेवाओं में हुआ। कक्षा 10वीं की 45 और कक्षा 12वीं की 90 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। खेल जगत में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 21 खिलाड़ियों और उच्च शिक्षा में 11 विद्यार्थियों को भी मंच पर सम्मान मिला। बड़ी संख्या में बालिकाओं व मातृशक्ति की मौजूदगी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।
मंच पर जुटे दिग्गज
कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़, सादुलपुर विधायक मनोजसिंह न्यांगली, राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, विधायक ताराचंद सारस्वत, नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, क्षत्रिय सभा अध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

नेताओं ने कहा
- राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र की ताकत संख्या बल है, इसलिए समाज को हमेशा संगठित रहना चाहिए और अपनी जड़ों से जुड़ाव बनाए रखना चाहिए।
- न्यांगली ने बालिकाओं की प्रतिभाओं को सराहते हुए युवाओं से शिक्षा, राजनीति और समाज सेवा सभी क्षेत्रों में आगे आने का आह्वान किया।
- सुथार ने कहा कि राजपूत समाज हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है और युवाओं को प्रेरित करते रहना चाहिए।
- सारस्वत ने ऐसे आयोजनों को प्रतिवर्ष करने की आवश्यकता बताई।

स्वागत व आभार
पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत ने स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि एडवोकेट भरतसिंह सेरूणा ने संस्थान की गतिविधियों का परिचय प्रस्तुत किया। संस्थान अध्यक्ष कल्याण सिंह झंझेऊ ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

बड़ी संख्या में जुटे लोग
इस अवसर पर समाज के कई गांवों और ढ़ाणियों से बड़ी संख्या में गणमान्य, मातृशक्ति और युवा शामिल हुए। कार्यक्रम का संयोजन पूर्व सरपंच रतनसिंह केऊ ने किया।















