NEXT 18 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस पार्टी ने “वोट चोर गद्दी छोड़- हस्ताक्षर अभियान” के लिए श्रीडूंगरगढ़ के मूलाराम भादू को नागौर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है।
भादू ने बताया कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने देशभर में हो रही वोट चोरी का मुद्दा उठाया है। राहुल के अनुसार बड़े पैमाने पर चुनावों की पारदर्शिता खत्म कर धांधली की जा रही है और यह सब चुनाव आयोग की नाक के नीचे हो रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई AICC की बैठक में तय किया गया कि लोकतंत्र की रक्षा और भाजपा द्वारा लोकतंत्र पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।
इसी क्रम में 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2025 तक प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता चुनावी धांधली के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। इसका उद्देश्य आम जनता की राय लेकर चुनाव आयोग तक मजबूत संदेश पहुँचाना है।