#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

ग्रामीण सेवा शिविर: सहमति से हुआ खाता बंटवारा, परिवार में खुशी की लहर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 18 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कितासर बिदावतान में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर ने किसानों के लिए बड़ी राहत दी। वर्षों से खाता बंटवारे की समस्या झेल रहे किसान बद्रीराम नाई (उम्र 60) और उनके परिवार का मामला शिविर में ही निपट गया।

बद्रीराम और उनके तीन भाइयों की संयुक्त खातेदारी थी। परिवार बड़ा होने और खेती-किसानी के तौर-तरीके बदलने के बावजूद ज़मीन का दाखिला अभी तक साझा था। इससे फसल बीमा, सरकारी सब्सिडी, कर्ज और अन्य योजनाओं में बार-बार अड़चनें आ रही थीं।

बार-बार की टालमटोल से थक चुके थे
किसान बद्रीराम बताते हैं कि “हर बार खाता बंटवारे की मांग तो उठी, लेकिन कभी सहमति नहीं बनी और कभी दफ्तरों के चक्कर में काम अटक गया। हमें लगा ये मामला आसानी से सुलझने वाला नहीं है।”

शिविर में ही मिली राहत
इस बार ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा और राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि सहमति होने पर खाता बंटवारा अब गांव में ही निपट जाएगा, कोर्ट-कचहरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

बद्रीराम और उनके भाइयों ने आपसी सहमति से लिखित मांग पेश की। पटवारी ने मौके पर ही कार्रवाई शुरू की और परिवार के चारों भाइयों को अलग-अलग खातेदारी भूमियां मिल गईं।

नतीजे साफ नजर आए

  • सभी भाइयों को अब अपनी जमीन पर स्वतंत्र हक मिला।
  • खेती-किसानी से जुड़े कर्ज, सिंचाई व प्रधानमंत्री किसान निधि जैसी योजनाओं का अलग-अलग लाभ मिल सकेगा।
  • परिवार में आपसी प्रेम और संतोष बढ़ा।

बद्रीराम खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि पहले तो लगता था खाता बंटवारा मतलब झगड़ा और राड़। लेकिन अब समझ आया कि सहमति से काम राजी-खुशी भी हो सकता है। आज मनचाही इच्छा पूरी हुई है।


यह उदाहरण साबित करता है कि सही जानकारी और नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन से कोई भी सरकारी या सामाजिक काम बेहद सरलता से निपट सकता है।

एसडीएम शुभम शर्मा ने पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 युवा है संगठन की ताकत, राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश🟢 श्रीडूंगरगढ़ : बच्चों को मिली सुरक्षा व अधिकारों की जानकारी, लिया बाल विवाह न करने का संकल्प🟢 तेरापंथ भवन मोमासर में तपस्विनी पूजा नाई का अभिनंदन🟢 ग्रामीण सेवा शिविर: सहमति से हुआ खाता बंटवारा, परिवार में खुशी की लहर🟢 नागौर प्रभारी बने कांग्रेस के मूलाराम भादू: 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक चलेगा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान🟢 श्रीडूंगरगढ़ में गीता लिखित परीक्षा का आयोजन कल🟢 हिन्दू क्रांति सेना ने बीकानेर जिलाध्यक्ष आनंद जोशी को बनाया🟢 बीकानेर स्केटिंग प्रतियोगिता: राजकीय इचरज देवी पटावरी विद्यालय की छात्राओं ने जीते मेडल, ग्राम मोमासर में खुशी की लहर🟢 भर्ती परीक्षाओं में बड़ा बदलाव: अब पेपर पर नहीं होगा डिस्कशन, नियम आज से लागू🟢 सोलर प्लांट पर रोजगार विवाद में भिड़े दो पक्ष, लाठी-डंडों से मारपीट, कई घायल