NEXT श्रीडूंगरगढ़ 30दिसंबर, 2024। राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन संघ की श्रीडूंगरगढ़ शाखा ने स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव को ईओ अविनाश शर्मा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। पालिका के कार्मिकों ने नगर निकायों में रिक्त पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरने के बजाय अन्य विभागों के कार्मिकों को प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किए जाने पर रोष व्यक्त किया।
पालिका कर्मचारी जितेंद्र भोजक ने बताया कि नगरीय निकायों में कार्यरत कार्मिक पहले ही वेतन विसंगतियों का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद, उनके पदोन्नति के अवसरों को नजरअंदाज करते हुए अन्य विभागों के कार्मिकों को प्रतिनियुक्ति के माध्यम से नियुक्त करना उनके साथ अन्याय है। यह कदम नगरीय निकाय के कार्मिकों के लिए दोहरी मार जैसा है।

भोजक ने यह भी कहा कि नगरीय निकाय के कार्मिक राज्य और केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और आमजन तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने में प्रमुख योगदान देते हैं। उन्होंने इस निर्णय को तुरंत बदलने और स्थानीय कार्मिकों को पदोन्नति का अवसर प्रदान करने की मांग की। इन दौरान विनोद व्यास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र भोजक, कनिष्ठ सहायक कुलदीप वाल्मीकि, कृष्णा चांवरिया, विनोद सैनी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सूरजमल, विमल, पिंकी, तोलाराम आदि मौजूद रहे।