#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

राजस्थान नेशनल रोलर बास्केटबॉल में चमका, जूनियर टीम ने जीता रजत पदक

By Next Team Writer

Published on:

NEXT श्रीडूंगरगढ़ 30दिसम्बर, 2024। भारतीय स्पोर्ट्स रोलर बास्केटबॉल महासंघ के तत्त्वावधान में नागपुर के मेडिकल चौक बास्केटबॉल ग्राउंड पर 27 से 29 दिसंबर 2024 तक आयोजित चौथी नेशनल रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की जूनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया।
राजस्थान टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया। टीम ने अपने पहले मैच में आंध्र प्रदेश को 5-3, दूसरे मैच में केरल को 7-3, और सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को 13-3 के बड़े अंतर से हराया। हालांकि, फाइनल में कड़ी टक्कर के बावजूद राजस्थान टीम को पुणे आंध्र प्रदेश टीम से 3-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।


टीम के कोच नरेंद्र कुमार और राजस्थान रोलर बास्केटबॉल महासचिव डॉली अमर की देखरेख में खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। महासचिव डॉली अमर ने बताया कि इस बार राजस्थान ने जूनियर और सब-जूनियर वर्ग में बालक और बालिका दोनों टीमों का प्रतिनिधित्व किया।
टीम का चयन और प्रदर्शन
राजस्थान टीम का चयन अजमेर स्थित डीपीएस स्कूल में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में किया गया। जूनियर बालक वर्ग की कप्तानी देवेंद्र और बालिका वर्ग की कप्तानी सारा शर्मा को सौंपी गई।

जूनियर बालिका टीम: सारा शर्मा (कप्तान), भूमि वर्मा, नंदनी शर्मा, सोनू भारती, प्रतिभा कवरिया, खुशी रावत, अंतिका राजपुरोहित, ज़ारा अली, नशरा, आरफा अली।

जूनियर बालक टीम: देवेंद्र (कप्तान), रमेश स्वामी, भरत कुमार, आदित्य योगी, जैविक, यश राज सिंह, हार्दिक शर्मा, रमन चौधरी, कुशाल सैनी।

टीम के प्रदर्शन पर कोच नरेंद्र कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार समर्पण दिखाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि राजस्थान की टीम भविष्य में और अधिक सफलताएं अर्जित करेगी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group