NEXT 23 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर–दिल्ली कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर विशेष स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। आमजन शाम 4 बजे से समारोह में शामिल हो सकते हैं।
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 23 अगस्त 2025 को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर वन्दे भारत सेवा शुरू करने पर आभार जताया और श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन पर ठहराव की मांग की थी।
विधायक ने कहा कि इस सेवा से न सिर्फ बीकानेर बल्कि आसपास के जिलों और कस्बों के यात्रियों को लाभ मिलेगा। इससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, समय की बचत होगी और क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि पत्र में मांग की गई है कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से लगभग 120 गाँव सीधे जुड़े हुए हैं, इसलिए स्टेशन पर ठहराव होने से लोगों को दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों तक आसानी से पहुंचने में सुविधा होगी।















