NEXT 30दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ के गांव मोमासर सत्तासर सड़क मार्ग पर पी एम कुसुम योजना के अंतर्गत एक आधे मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया गया। यह संयंत्र निजी एंटरप्रेन्योर द्वारा स्थापित किया गया है। डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता विष्णु मेथी और सहायक अभियंता राजेश मीणा ने इसे बटन दबाकर चालू किया।

इस संयंत्र के शुरू होने से क्षेत्र में अब पूरे दिन बिजली की आपूर्ति होगी। साथ ही, नेट मीटरिंग के माध्यम से उपभोग के बाद शेष ऊर्जा को ग्रिड में भेजा जा सकेगा। यह सौर ऊर्जा संयंत्र क्षेत्र में एक बड़ा नवाचार है, जो ग्रामवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
इस मौके पर पूर्व डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता जे.पी. शर्मा और भाजपा नेता विक्रम सिंह पंवार भी उपस्थित थे। उन्होंने संयंत्र के उद्घाटन के बाद क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और प्रसाद वितरण किया। इस आयोजन में भंवरलाल शर्मा, मोतीराम शर्मा, रूपाराम सहू, बनवारीलाल, विद्याधर शर्मा सहित प्रमुख लोग शामिल हुए।