NEXT 30दिसम्बर, 2024। सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर बीकानेर संभाग के मंत्रीगण और विधायकों की महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने क्षेत्र की विकास योजनाओं, जन-कल्याणकारी कार्यों और आगामी परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए अपनी मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।
विधायक सारस्वत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए कई कार्य प्रगति पर हैं, लेकिन कुछ बुनियादी सुविधाओं और योजनाओं पर तुरंत ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल के लिए बजट आवंटन की मांग की। इसके साथ ही बाईपास रिंग रोड, ड्रेनेज योजना, नहरी पेयजल आपूर्ति और नए बस स्टैंड के निर्माण की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई।
विधायक ने की सीएम से मुख्य मांगें:
1.श्री डूंगरगढ़ के चारों ओर बाईपास रिंग रोड का निर्माण।
2.शहर में ड्रेनेज योजना का कार्य और गांवों में नहरी पेयजल की आपूर्ति।
3.वन विभाग की भूमि पर प्राइवेट और सरकारी बस स्टैंड का निर्माण।
4.नेशनल हाईवे 11 से नगरपालिका क्षेत्र के बाहर बाईपास का निर्माण।
5.क्षेत्र में सीवरेज और पेयजल के लिए कार्य योजना का क्रियान्वयन।
6.डेलवा, हेमासर, रीड़ी और ऊपनी गांवों में 33/11 केवी जीएसएस की स्थापना।
7.औद्योगिक भूमि के विकास के लिए बीहड़ भूमि को मास्टर प्लान से हटाकर रीको की स्थापना।
8.विधायक ने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विधायक की मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में बीकानेर संभाग के अन्य विधायकों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों पर चर्चा की।