NEXT 7 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता और यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव गोल्डन तंवर ने मंगलवार को जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर मुलाकात की। तंवर ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं को लेकर गहलोत से विस्तार से चर्चा की।

इसके बाद उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भी भेंट की और संगठन से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्र में चल रहे कार्यों व जनहित से जुड़े मुद्दों पर बात रखी।
इस दौरान हाजी मकसूद अहमद (पीसीसी सदस्य व पूर्व महापौर बीकानेर), साजिद, सकील, अकरम, आजम, सोनू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
















