NEXT 9 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। तेजा मंदिर धर्मशाला में ‘डूडी अमर रहें’ के नारों के बीच वातावरण गमगीन हो गया। किसान केसरी को श्रद्धांजलि देने के लिए डूडी समर्थक, कांग्रेस नेता और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। हर किसी की आंखें नम थीं और गले भरे हुए थे।

श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने डूडी के साथ बिताए लम्हों को याद किया। कहा कि वे व्यवहार कुशल, कर्मठ और हर कार्यकर्ता का सम्मान करने वाले नेता थे। राजनीति में आने वाली पीढ़ियों के लिए डूडी का जीवन प्रेरणास्रोत रहेगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, पूर्व प्रधान भागूराम भादू, कांग्रेस के पीसीसी सदस्य हरिराम बाना, सेवा दल के संभाग प्रभारी विमल भाटी, सरपंच जसवीर सारण, सरपंच प्रतिनिधि गोरधन खिलेरी, सरपंच किशन गोदारा, एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य, डॉ. विवेक माचरा, चेयरमैन तुलसीराम गोदारा, पूर्व सरपंच रेखाराम कालवा, सेवा संगठन अध्यक्ष कोडाराम भादू सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सभा में मोडाराम तर्ड, विजयराज सेवग, श्रीगोपाल राठी, संतोष गोदारा, कोजुराम तर्ड, श्रवण नैण, गोपाल तर्ड, हनुमान सुथार, सतू डूडी, टीकू डूडी, जगराम बाना, प्रभुराम डूडी, गोरधन डूडी, पवन सारस्वत, लक्ष्मण खिलेरी, रामकरण डूडी, सोहन गोदारा, अमराराम गांधी, महावीर माली, सत्यनारायण भोजक, अयूब खान, लक्षणराम खिलेरी, हरिराम सहू सहित बड़ी संख्या में डूडी समर्थक व ग्रामीणों ने भाग लिया।

सभा के अंत में सभी ने खड़े होकर मौन रखकर किसान केसरी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूरा परिसर ‘डूडी अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा।















