NEXT 9 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाना में गुरुवार को सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह ग्राम सभा पंचायत निर्णय ऐप के माध्यम से संपन्न हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत में मनरेगा लोकपाल एवं जिला संसाधन व्यक्ति नंदलाल शर्मा का पारंपरिक शाफा पहनाकर स्वागत किया गया। सभा के दौरान जिला संसाधन अधिकारी ने पंचायत निर्णय ऐप पर दर्ज रिपोर्टों का निरीक्षण किया और स्थल पर भौतिक सत्यापन भी किया।
बाना पंचायत में प्रथम बार पहुंचे मनरेगा लोकपाल का पंचायत प्रतिनिधियों ने सम्मान किया। निरीक्षण के दौरान लोकपाल ने ब्लॉक संसाधन व्यक्ति द्वारा तैयार रिपोर्ट की गहन समीक्षा की, उसकी सराहना की, तथा विभिन्न विकास कार्यों का सत्यापन किया।

सत्यापन के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की जांच की गई, जिनमें शामिल रहे-
- निजी कुंड निर्माण
- सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण
- ग्राम पंचायत नर्सरी में पौधरोपण कार्य
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण
ग्राम सभा में सहायक विकास अधिकारी गिरधारी स्वामी, ग्राम विकास अधिकारी रमेश मोटसरा, एलडीसी महेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम संसाधन व्यक्ति कोमल, मैना, कालूराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
सभा की डिजिटल रिकॉर्डिंग बाबूलाल गर्ग (BRP) द्वारा की गई। उन्होंने भारत सरकार के निर्देशानुसार और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (NIRDPR) के आदेशों के तहत पंचायत निर्णय ऐप में ग्राम सभा की फोटो, वीडियो, एजेंडा, निर्णय और प्रस्ताव अपलोड किए।















