74 प्लास्टिक के कट्टों में 10 क्विंटल 65 किलोग्राम 926 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ था
NEXT 9 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त बरामदगी के मामले में आरोपी बजरंगलाल पुत्र निराणाराम, निवासी कितासर भाटियान की दूसरी जमानत याचिका न्यायालय ने खारिज कर दी है।
घटना का ब्यौरा:
30 मार्च 2025 को थाना श्रीडूंगरगढ़ के एसआई मोहनलाल ने 74 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 10 क्विंटल 65 किलोग्राम 926 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की थी। यह बरामदगी कानून के अनुसार गंभीर मादक पदार्थ रखने के मामले में दर्ज की गई।
सुनवाई और पक्ष:
आरोपी ने इस मामले में दूसरी बार जमानत याचिका दायर की। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। अपर लोक अभियोजक सोहन नाथ सिद्ध ने आरोपी की याचिका को अस्वीकार करने की पैरवी की।
न्यायालय का फैसला:
एडीजे सरिता नौशाद ने अपराध की गंभीरता और समाज पर इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए आरोपी की दूसरी जमानत याचिका को अस्वीकृत कर दिया।















