NEXT 11 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। आचार्य महाश्रमण की सन्निधि में आयोजित अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय समारोह में श्रीडूंगरगढ़ के कर्मठ युवा और वर्तमान में सभा के मंत्री प्रदीप पुगलिया को जैन संस्कार विधि में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने कहा कि प्रदीप पुगलिया ने संगठन के आदर्शों को गरिमा और उत्साह के साथ आगे बढ़ाते हुए सेवा, अनुशासन और युवा सशक्तिकरण के मिशन को मजबूत किया है। उनकी निष्ठा और परिश्रम संगठन के लिए प्रेरणा हैं।
राष्ट्रीय महामंत्री अमित नाहटा ने कहा कि यह सम्मान केवल आभार का प्रतीक नहीं, बल्कि उत्कृष्टता की निरंतर प्रेरणा देने वाला एक प्रकाश स्तंभ है।
सत्र 2023–25 के दौरान अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने प्रदीप पुगलिया को जैन संस्कार विधि का राजस्थान राज्य सहयोगी के रूप में नियुक्त किया था। इसके साथ ही उन्हें संस्कारक प्रशिक्षण एवं निर्माण कार्यशाला का संयोजक भी बनाया गया। उन्होंने संस्कारक प्रोफाइल डेटा अपडेट का कार्य सबसे पहले पूरा कर परिषद की तकनीकी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया।
पुगलिया ने श्रीडूंगरगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में जाकर जैन संस्कार विधि के कई कार्यक्रमों का सफल संचालन किया, जिसके लिए उन्हें पहले भी ‘स्टार परफॉर्मर संस्कारक’ के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रदीप पुगलिया ने कहा कि
“यह सब आचार्य महाश्रमण की कृपा और संगठन के सहयोग से संभव हुआ। मैं आगे भी पूरी कर्मठता और सजगता के साथ अपने दायित्व निभाने का प्रयास करूंगा।”
उनके इस सम्मान पर श्रीडूंगरगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से, फोन पर और संदेशों के माध्यम से शुभकामनाएं दीं।















