NEXT 11 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्रीडूंगरगढ़ व सूडसर तथा नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से वीर तेजाजी मंदिर प्रांगण में संगठन सृजन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने की, जबकि बीकानेर जिले के आब्जर्वर व एआईसीसी सचिव राजेश लिलोटिया ने बैठक ली।
बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका में लाने और आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भादू, शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा तथा नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

बैठक में मदनगोपाल मेघवाल, प्रभुराम बाना, कन्हैयालाल सोमानी, राधेश्याम सारस्वत, सहीराम गोदारा, मूलाराम भादू, विमल भाटी, संदीप मारू, पूनमचंद नैन, रमेश प्रजापत, हेतराम जाखड़, दीपक गौतम, आशीष सेवग, विजयराज सेवग सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में किसान केसरी रामेश्वरलाल डूडी को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया।
















