NEXT 12 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ग्राम पंचायत शेरेरा में रविवार को पूर्व सांसद और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे किसान नेता स्व. रामेश्वर लाल डूडी को श्रद्धांजलि सभा में याद किया गया। ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

सभा में सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा, भूराराम सारस्वत, भाजपा नेता पुनीत स्वामी और श्री किशन गोदारा ने डूडी के जीवन, कार्यशैली और जनसेवा के प्रति समर्पण को याद किया।
भागीरथ गोदारा ने कहा कि “स्व. रामेश्वर लाल डूडी हमारे क्षेत्र के ऐसे नेता थे, जिन्होंने हमेशा किसानों और आमजन के हितों के लिए संघर्ष किया। उनका त्याग और नेतृत्व हम सबके लिए प्रेरणा है।”

भूराराम सारस्वत ने कहा कि “डूडी जी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया। उनकी सोच और कार्यशैली आज भी लोगों के दिलों में जीवित है।”
भाजपा नेता पुनीत स्वामी ने कहा कि “उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के लिए जो कार्य किए, वे आज भी मिसाल हैं। उनके निधन से क्षेत्र की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है।”

श्रीकिशन गोदारा ने कहा कि “उनके व्यक्तित्व में सादगी, निष्ठा और सेवा भाव झलकता था। वे हमेशा आमजन के बीच रहकर उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करते थे।”
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। प्रमुख रूप से तुलछाराम गोदारा, बाबूलाल सारस्वत, उप सरपंच रामदेव नाई, दामोदर खारड़ा, कालूराम नाई, श्रीकृष्ण गोदारा, गणेश गोदारा, शिव शर्मा सहित अनेक ग्रामीणों ने स्व. डूडी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।















