अखिल भारतीय किसान सभा ने जताई नाराज़गी, पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया बोले– सरकार तुरंत व्यवस्था करे
NEXT 12 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। रबी फसलों की बुआई शुरू होते ही क्षेत्र के किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सहकारी समितियों पर डीएपी खाद की भारी कमी से किसान परेशान हैं। हालात ये हैं कि किसान सुबह-सुबह अपनी ट्रॉलियां लेकर समितियों के बाहर लंबी कतारों में लगते हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी खाद नहीं मिलने से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
अखिल भारतीय किसान सभा ने इस अव्यवस्था पर कड़ी नाराज़गी जताई है। किसान सभा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारीलाल महिया ने कहा कि “खाद वितरण में सरकार की लापरवाही और व्यवस्थागत खामियों के कारण किसानों की बुआई प्रभावित हो रही है। खेत तैयार हैं, लेकिन खाद न मिलने से किसान असहाय होकर देख रहे हैं।”
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल डीएपी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों की मेहनत पर पानी न फिर जाए।
किसान सभा के तहसील अध्यक्ष भंवरलाल भुवाल, सचिव राजेंद्र जाखड़, उपाध्यक्ष दौलतराम मेघवाल और प्रवक्ता शेखर रैगर ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि यदि जल्द ही स्थिति नहीं सुधरी तो किसान सभा आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होगी।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से समितियों पर खाद की ट्रक नहीं पहुंच रहे हैं। कई किसानों ने निजी विक्रेताओं से महंगे दामों पर खाद खरीदने की बात भी बताई। इससे लागत बढ़ने का खतरा है और समय पर बुआई न होने से फसल उत्पादन पर असर पड़ सकता है।















