NEXT 13 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। रविवार देर रात कालू रोड पर एक कार अचानक सड़क पर आई गाय से टकरा गई। जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई। कार में तीन लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल को बीकानेर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार सवार राजलदेसर जा रहे थे। भरत पारीक पुत्र चंपालाल निवासी राजलदेसर को बीकानेर रेफर किया गया है।















