आचार्य महाश्रमण की सन्निधि में हुआ लोकार्पण, कहा– यह वैन बनेगी जिंदगी बचाने की उम्मीद
NEXT 13 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान गौरव भीखमचन्द पुगलिया ने समाजसेवा की दिशा में एक और सराहनीय कदम बढ़ाया है। उन्होंने चिकित्सा सेवा को समर्पित ब्लड डोनेशन वैन को विश्व में सर्वाधिक रक्तदान करवाने वाली संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) को समर्पित किया।

कोबा, अहमदाबाद में आचार्यश्री महाश्रमण की पावन सन्निधि में पुगलिया दंपति ने इस वैन का लोकार्पण किया और इसे अभातेयुप के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत को सुपुर्द किया। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष रमेश डागा और श्रीडूंगरगढ़ सभा अध्यक्ष सुशीला पुगलिया भी उपस्थित रहे।

लोकार्पण अवसर पर भीखमचन्द पुगलिया ने कहा कि-
“बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और आपातकालीन परिस्थितियों में यह ब्लड डोनेशन वैन लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनेगी। आमजन को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा।”

अभातेयुप परिवार ने भामाशाह भीखमचन्द सुशीला पुगलिया के इस पुण्य कार्य के लिए आभार जताया और कहा कि समाजहित में उनका यह योगदान अनेक लोगों के जीवन में नई ऊर्जा और आशा का संचार करेगा।
















