NEXT 13 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। आडसर बास स्थित ओसवाल पंचायत भवन में रविवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में वार्ड 33, 29 और 36 के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभागीय अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएँ रखीं।

पार्षद भरत सुथार ने बताया कि शिविर में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीवर्धन शर्मा सहित जलदाय, बिजली, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद, परिवहन, आयुर्वेद, चिकित्सा, ई-मित्र, कृषि और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने मौके पर ही कई शिकायतों और आवेदनों का निस्तारण किया।

शिविर में वार्ड 36 के बंशीधर सुथार, वार्ड 29 के पार्षद प्रतिनिधि चांद रतन सेठिया, राधेश्याम नाई, जसकरण राठौड़, मांगीलाल सिंगराज भाटी, भगवान नाई, हनुमान सुथार, भवानीशंकर सुथार, पवन कुमार नाई सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद रहे।















