#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बीकानेर में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) की प्रदेश स्तरीय बैठक, ज्वलंत मांगों पर हुआ मंथन

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 14 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) के प्रदेश पदाधिकारी सोमवार को बीकानेर दौरे पर रहे। इस दौरान संगठन की पहली प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक बीकानेर संभाग एवं जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार मीणा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सियाराम चौधरी, प्रदेश संयोजक जितेंद्र कटारा, प्रदेश संरक्षक अभिनीत भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री कमलेश गुर्जर और प्रदेश मंत्री कविता चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश स्तरीय नेताओं का स्वागत संभाग अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, शहर जिलाध्यक्ष श्योपत गोदारा और ग्रामीण जिलाध्यक्ष अशोक सारण के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर जिलेभर के सक्रिय सदस्य, पदाधिकारी और कार्यकारिणी के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

मुख्य मुद्दे: नर्सिंग निदेशालय और स्थाई नियुक्ति की मांगें प्रमुख

बैठक में जिले में कार्यरत नर्सिंग कर्मियों की लोकल समस्याओं और 11 सूत्री मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार मीणा ने कहा कि आने वाले समय में नर्सिंग वर्ग के लिए अलग से नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, नई भर्ती में बोनस प्वाइंट सिस्टम, प्रोबेशन काल खत्म करने और संविदा कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति में शामिल करने जैसी मांगों को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को गजेटेड अधिकार दिलाने और नर्सिंग वर्ग के हितों की रक्षा के लिए प्रदेशभर में ज्ञापन अभियान चलाया जाएगा।

“बीकानेर संभाग रहेगा अग्रणी” — संगठन पदाधिकारी

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सियाराम चौधरी ने कहा कि प्रदेशभर के दौरों के बाद नर्सेज की सामूहिक मांगों को लेकर मजबूत रणनीति तैयार की जाएगी।
संभाग अध्यक्ष रामनिवास गोदारा ने कहा कि नर्सिंग वर्ग के हक की लड़ाई में बीकानेर संभाग हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएगा।
शहर जिलाध्यक्ष श्योपत गोदारा ने कहा कि जिले में नर्सेज की समस्याओं को धरातल पर उठाया जा रहा है और जब भी प्रदेश नेतृत्व आदेश देगा, बीकानेर के साथी प्रदेश स्तर तक संघर्ष में शामिल होंगे।

ग्रामीण जिलाध्यक्ष अशोक सारण ने भी प्रदेश नेतृत्व को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

कई जिलों से पदाधिकारी हुए शामिल

बैठक में शहर जिला संरक्षक सुंदर लूणा, जिला संयोजक हंसराज डूडी, महेंद्र झोरड़, महावीर गोदारा, मुखराम बाना, दिनेश काजला, भैराराम कसवां, राकेश गोदारा, श्रीकिशन सेवग, मनोज बराला, राधा सिद्ध, ज्योति पूनिया, मनोज मीणा, अनीता गुर्जर, गोवर्धन बेनीवाल, विकास भांभू, पवन पारीक, विनोद पूरी, कल्पेश मीणा, संदीप गुर्जर, ओंकारमल, श्रवण सूंडा, विक्रम सिंह राठौड़, रवि मीणा, ओमप्रकाश योगी, रामचंद्र डारा, राकेश सारण, मंजू झोरड़, भागीरथ सैनी सहित बड़ी संख्या में नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 बाल दिवस पर लिखमादेसर विद्यालय में सन्त सोमनाथ महाराज का सान्निध्य, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति🟢 एनडीए की प्रचंड जीत पर श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय में जश्न, कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे🟢 एक ही गली में तीसरी पाइपलाइन का विरोध: राजनैतिक दबाव में काम रुका नहीं, वार्ड 13 के लोगों ने SDM को सौंपा ज्ञापन🟢 श्रीडूंगरगढ़ सहित बीकानेर जिले में बाल दिवस पर जागरूकता शिविर और प्रतियोगिताएं; मूक-बधिर विद्यालय में जज ने खेली पहली गेंद🟢 राजस्थानी भाषा जन-जागरण अभियान शुरू: प्रभात फेरियों में बच्चे आगे आए, ग्रामीण भी जुड़ने लगे; मातृभाषा को मान्यता देने की मांग तेज🟢 राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश : पंचायत और नगर निकाय चुनाव 15 अप्रैल 2026 तक कराओ, 31 दिसंबर तक परिसीमन पूरा करो🟢 राजस्थान में घर–दुकान की रजिस्ट्री महंगी, कंस्ट्रक्शन कॉस्ट बढ़ी, स्टांप ड्यूटी और DLC दरें वहीं की वहीं