85 शिविरार्थी ले रहे हैं क्षात्र धर्म का माध्यमिक स्तर का प्रशिक्षण
NEXT 14 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री क्षत्रिय युवक संघ का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को झंझेऊ गांव के रामसा पीर शिक्षण संस्थान में शुरू हुआ। संघ के केंद्रीय कार्यकारी गजेन्द्र सिंह आऊ के संचालन में चल रहे इस शिविर में हरियाणा, जयपुर, चुरू, नागौर और बीकानेर संभाग के 85 युवक भाग ले रहे हैं।

गजेन्द्र सिंह ने कहा कि “क्षात्र धर्म का पालन हमारा परम उद्देश्य है, शिविर में उसका व्यावहारिक अभ्यास कराया जा रहा है।”

शिविर में प्रतिदिन शंखध्वनि से जागरण के साथ दिनचर्या शुरू होती है। इसके बाद योगासन, व्यायाम, ध्यान, मंगलाचरण, प्रार्थना, सहगायन, शारीरिक-बौद्धिक खेल, चर्चा सत्र, विनोद कार्यक्रम व सामूहिक हवन जैसे आयोजन होते हैं। रात में तलवार से पहरा देने की परंपरा भी निभाई जा रही है।

शिविर में शिक्षण का दायित्व संभाग प्रमुख रेवंतसिंह जाखासर, गुलाबसिंह आशापुरा, भागीरथसिंह सेरूणा, हनुवंतसिंह आशापुरा, किशनसिंह गौरीसर, मनोहरसिंह टावरीवाला, कैलाशसिंह ढींगसरी, संदीपसिंह पुंदलसर, भागीरथसिंह, विजयसिंह, नरेंद्रसिंह, शिवसिंह झंझेऊ और रेवंतसिंह रणजीतपुरा निभा रहे हैं।

शिक्षण संस्थान के रघुवीरसिंह लखासर ने बताया कि शिविर व्यवस्था में कल्याणसिंह झंझेऊ, रणवीरसिंह लखासर और गांव के अन्य कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।
















