श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार बोले- योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे, यही असली सेवा
NEXT 14 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राज्य सरकार द्वारा संचालित सेवा पखवाड़ा शिविर के तहत मंगलवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सुथार ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का सीधा लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, अधिशाषी अधिकारी श्रीवर्द्धन शर्मा, पार्षद भरत सुथार, पार्षद प्रतिनिधि चांद रतन सेठिया, मूलचंद इंदौरिया, जसकरण राठौड़, तोलाराम मारू, राधेश्याम नाई, शिव रतन नाई सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या उपस्थित रही।
















