विधायक ताराचंद सारस्वत की अनुशंसा पर मिली स्वीकृति, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
NEXT 15 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत की अनुशंसा पर करीब 238 लाख रुपये की लागत से 12 किलोमीटर लंबी सड़कों के नवीनीकरण कार्यों को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।
इन सड़कों के बनने से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुगम होगा और लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।
ये सड़कें होंगी दुरुस्त
- समंदसर सड़क से मणकरासर तक– 3 किमी, लागत ₹58.50 लाख
- लिखमीसर दिखनादा से बीदासरिया तक– 3.85 किमी, लागत ₹75.08 लाख
- एन-11 बेनीसर फांटा से भोजासर (वाया बेनीसर)– 4 किमी, लागत ₹78 लाख
- जसरासर से मसूरी तक– 400 मीटर, लागत ₹13 लाख
- उत्तमामदेसर से मेउसर तक– 500 मीटर, लागत ₹13 लाख
इन सड़कों के नवीनीकरण से आसपास के गांवों के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाजनक आवागमन का लाभ मिलेगा।
विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि यह स्वीकृति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी की ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने दोनों का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया।
ग्रामीणों में खुशी
विकास कार्यों की स्वीकृति की खबर से क्षेत्रवासियों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल है। ग्रामीणों ने विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब गांवों की सड़कें पहले से बेहतर होंगी और सफर आसान होगा।















