NEXT 15 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। धर्मचक्र प्रवर्तन दिवस के मौके पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन- राजस्थान ने भादर मेघवाल पर फिर भरोसा जताया है। उन्हें दूसरी बार संगठन का बीकानेर जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र हटवाल ने नियुक्ति पत्र जारी किया।
हटवाल ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए यह जिम्मेदारी भादर मेघवाल को दी गई है।
भादर मेघवाल की पुनर्नियुक्ति पर संदीप भारतीय, पूर्व तहसील अध्यक्ष भीम आर्मी श्रीडूंगरगढ़ सहित संगठन के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि “मेघवाल का समाजसेवा के प्रति समर्पण और ईमानदारी संगठन के लिए प्रेरणा है।”















