NEXT 16 अक्टूबर, 2025 श्रीडूँगरगढ़। क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नया आयाम जुड़ गया है। तुलसी सेवा संस्थान, कोलकाता द्वारा संचालित तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में पहली बार पूर्णतया स्वचालित (Fully Automatic ELITE580) CBC मशीन की स्थापना की गई है।

यह अत्याधुनिक मशीन एक साथ 50 रोगियों की CBC जांच करने में सक्षम है। मशीन पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड है और जांच की पूरी प्रक्रिया स्वतः होती है, जिससे रिपोर्ट तेजी से और पूरी सटीकता के साथ मिल सकेगी। इसके उपयोग से जांच में लगने वाला समय कम होगा और मानवीय त्रुटि की संभावना भी समाप्त हो जाएगी।

मशीन का शुभारंभ संस्थान के प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी व चिकित्सकों की टीम ने किया। मौके पर ट्रांस एशिया कम्पनी के प्रशिक्षित इंजीनियरों ने स्टाफ को मशीन संचालन का प्रशिक्षण दिया।

संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया व मंत्री धर्मचंद धाड़ेवा ने बताया कि अस्पताल में लगातार आधुनिक उपकरण जोड़े जा रहे हैं ताकि क्षेत्रवासियों को सस्ती, सुलभ और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

कर्मचारियों ने नई मशीन स्थापना पर खुशी जताते हुए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।















